Showing posts with label new hindi songs. Show all posts
Showing posts with label new hindi songs. Show all posts
Tuesday, April 19, 2016
Wednesday, January 28, 2015
डोर - नया हिन्दी गाना गीत कविता
डोर
जानम जान ए जानाँ
दूर मत जाना, मुझसे दूर मत जाना
दूर जब जाते हो तो मेरा दिल रोता है
दिल के करीब हो तो खुश ये होता है
खुश जब दिल हो तो गाये यही गाना
दूर मत जाना, मुझसे दूर मत जाना
खुशियाँ ज़माने की तेरे ही संग है
रंगे हम तो जानम तेरे ही संग है
चढ़ी प्यार की पतंग है तू डोर न हिलाना
दूर मत जाना, मुझसे दूर मत जाना
जानम जान ए जानाँ
दूर मत जाना, मुझसे दूर मत जाना
रचयिता : आनन्द कवि आनन्द कॉपीराइट © 2015
Monday, January 26, 2015
जानम - नया हिन्दी गाना गीत कविता
जानम
जानम जान ए जानाँ
हो तेरी बाहों में गुजरे ज़माना
जानम जान ए जानाँ
हो तेरी बाहों में गुजरे ज़माना
तू मेरे मन का मीत है
तू ही मेरे होठों का गीत है
जीत है ये प्यार की, दुनिया की हार की
आशिकी मेरे यार की, क्या दुनिया से छिपाना
जानम जान ए जानाँ
हो तेरी बाहों में गुजरे ज़माना
तू ही मेरी अंखियों का नूर है
तू ही मेरे प्यार का सरूर है
कोई बात तो जरूर है, इसीलिए दूर है
क्या प्यार का गरूर है, ज़रा मुझको भी बताना
जानम जान ए जानाँ
हो तेरी बाहों में गुजरे ज़माना
मुझे अपने जानम पे नाज़ है
तू ही मेरे प्यार का सरताज है
रूठी हूँ कुच्छ राज़ है, पर मुझको आती लाज है
सुन्दर मधुर साज़ है, आ मिलके गाएं गाना
जानम जान ए जानाँ
हो तेरी बाहों में गुजरे ज़माना
Subscribe to:
Posts (Atom)