Showing posts with label ना जाने क्यूँ. Show all posts
Showing posts with label ना जाने क्यूँ. Show all posts

Sunday, September 27, 2015

ना जाने क्यूँ - नया हिन्दी गाना गीत कविता

ना जाने क्यूँ

ना जाने क्यूँ - नया  हिन्दी गाना गीत कविता

इक छवि पलकों की कोर तक आके जा रही है
दूर खड़ी हो अधरों से खुद ही मुस्कराए जा रही है
प्यारी सी मनमोहक अदा लिए मन को रिझा रही है
ना जाने क्यूँ फिर भी पास आने से हिच किचा रही है

तुम बांधो तारीफों के पूल फिर हो के खुश भी क्या करना
जब तुम ही हासिल नहीं जग में तो ऐसे जहाँ का क्या करना
अब आके गले लगाले मौत फिर घुट घुट जी के क्या करना

नदी के मुहाने पे खड़ा सोचता हूँ की वो धारा कब आएगी
जब लाएगी चैन ओ सुकून और ज़िन्दगी महकाएगी

खुदा करे वो दिन जरूर आये और मेरे इस सपने को साकार कर जाए
या तो नदी ही किनारे से दो चार हो जाए या खुद किनारा ही नदी में समा जाए

रचयिता : आनन्द कवि आनन्द कॉपीराइट © 2015-16
Read More »