लाज़मी है कि तू मौन हो जा
हो ना जाए बेपर्दा
कुछ सफेदपोशों की सूरत
लाज़मी है कि तू मौन हो जा
उगल ना दे राज तेरी जुबाँ
लाज़मी है कि तू मौन हो जा
हो ना जाए कहीं सफेद स्याह
लाज़मी है कि तू मौन हो जा
इज्ज़तदार बेआबरु ना हो
लाज़मी है कि तू मौन हो जा
बनी है जान पे किसी की
लाज़मी है कि तू मौन हो जा
गर सम्भव नहीँ ऐसा
तो जा चिरनिद्रा तू सो जा