Showing posts with label संविधान दिवस. Show all posts
Showing posts with label संविधान दिवस. Show all posts

Thursday, February 20, 2025

संविधान दिवस

 संविधान दिवस


भारत के संविधान दिवस की, सारे राष्ट्र को हार्दिक बधाई 

इस की महिमा है न्यारी, जब सही मायनों में आज़ादी आई


सैंतालीस में आज़ादी पाकर भी, पास नहीं था विधि विधान 

तत्कालीन सरकार ने किया, संविधान समिति का निर्माण 

छह सदस्यों के अलावा डॉक्टर, अम्बेडकर थे सर्व प्रधान

2 साल और साढ़े 11 महीने में, पूर्ण हुआ संविधान निधान

नियत समय में प्रारूप बनाकर, देश की महिमा और बढ़ाई


395 अनुच्छेद 22 खंड और 8 अनुसूची इसमें सम्माहित है

सीधा सरल पक्का आसान, विश्वसनीय और दोष रहित है 

धर्मनिरपेक्ष, लोकताँत्रिक और सामाजिक न्याय सहित है 

सब वर्गों की समान व्यवस्था, ना इसमें किसी का अहित है 

26 नवम्बर 49 को संविधान पाकर, सभा में खुशियाँ थी छाई   


हर 26 नवंबर को सम्पूर्ण भारत, 'संविधान दिवस' मनाता है 

सँविधान दिवस हमें मौलिक, कृतव्यों की भी याद दिलाता है

क़ानून सुरक्षा की गारण्टी, हर जन अधिकार और हक़ पाता है 

संविधान दिवस पर नमन करें उन्हें, जो संविधान के निर्माता है 

ये निति निर्धारक मानक सदा, जनता की करता रहे भलाई 


जयहिन्द।  जय भारत। 

स्वरचित मौलिक रचना 

आनन्द कुमार आशोधिया (निवृतमान वारंट अफसर भा वा से)

शाहपुर तुर्क, सोनीपत, हरयाणा 


Read More »