Showing posts with label kavita. Show all posts
Showing posts with label kavita. Show all posts

Wednesday, January 28, 2015

नैन - नया हिन्दी गाना गीत कविता

नैन

नैन - नया हिन्दी गाना गीत कविता

नैनों से नैन मिले और नैनों में समा गए तुम
मेरे दिल ने तुम्हे पुकारा और मेरे दिल को भा गए तुम

ठंडी ठंडी रातें मेरी नींदें उड़ाती हैं
मीठी मीठी बातें तेरी याद दिलाती हैं
पागल दीवानी मुझको बना गए तुम
मेरे दिल ने तुम्हे पुकारा और मेरे दिल को भा गए तुम

भीनी भीनी खुशबू तेरी प्राणों में बसी है
ओ खिवैय्या ये नैय्या मेरी भंवर में फँसी है
कसमें वादे प्यार के, इश्क भुला गए तुम
मेरे दिल ने तुम्हे पुकारा और मेरे दिल को भा गए तुम
नैनों से नैन मिले और नैनों में समा गए तुम

रचयिता : आनन्द कवि आनन्द कॉपीराइट © 2015
नैन - नया हिन्दी गाना गीत कविता
Read More »

Monday, January 26, 2015

एक दूजे से प्यार - नया हिन्दी गाना गीत कविता

एक दूजे से प्यार

एक दूजे से प्यार - नया हिन्दी गाना गीत कविता

तूँ भी मरता, मैं भी मरती एक दूजे पे यार
तूँ भी करता, मैं भी करती एक दूजे से प्यार
मेरे भोले साजन तुझको अब तक समझ ना आया
क्या?
कि मैं करने लगी
क्या?
प्यार प्यार यार, एतबार यार
इकरार यार, इसरार यार

सारे जग को छोडके मैंने तुझको ही अपनाया
इस बंजर जमीं पे तुने प्यार का फूल खिलाया
मेरे भोले साजन तुझको अब तक समझ ना आया
क्या?
कि मैं करने लगी
क्या?
प्यार प्यार यार, एतबार यार
इकरार यार, इसरार यार

इस जमीं से ऊपर देखो जितने चाँद सितारे
उनसे भी सुन्दर लगते हो कितने प्यारे प्यारे
चुपके चुपके मेरे दिल में कैसे राह बनाया
मेरे भोले साजन तुझको अब तक समझ ना आया
क्या?
कि मैं करने लगी
क्या?
प्यार प्यार यार, एतबार यार
इकरार यार, इसरार यार

रचयिता : आनन्द कवि आनन्द कॉपीराइट © 2015
एक दूजे से प्यार - नया हिन्दी गाना गीत कविता
Read More »

भीगी झीनी चदरिया - नया हिन्दी गाना गीत कविता

भीगी झीनी चदरिया

भीगी झीनी चदरिया - नया हिन्दी गाना गीत कविता

तुझे क्या पड़ी, तुझे क्या पड़ी, चाहे मरुँ मैं मौत हज़ार ,
हाय तुझे क्या पड़ी

बरस रही हूँ मैं जैसे कारी बदरिया
भीग रही हूँ मै जैसे झीनी चदरिया
लगी है झड़ी, लगी है झड़ी, गम की छींट फूहार,
मेरे मन पे पड़ी
तुझे क्या पड़ी, तुझे क्या पड़ी, चाहे मरुँ मैं मौत हज़ार ,
हाय तुझे क्या पड़ी

तू आया ना तेरा सन्देशा
तकते नैना बाट हमेशा
आँख गड़ी, आँख गड़ी, करते तेरी जुहार,
करदी देर बड़ी
तुझे क्या पड़ी, तुझे क्या पड़ी, चाहे मरुँ मैं मौत हज़ार,
हाय तुझे क्या पड़ी

रचयिता : आनन्द कवि आनन्द कॉपीराइट © 2015
भीगी झीनी चदरिया - नया हिन्दी गाना गीत कविता 





Read More »