Showing posts with label सत्य का प्रकाश. Show all posts
Showing posts with label सत्य का प्रकाश. Show all posts

Tuesday, April 29, 2025

जीवन का सन्देश

 

जीवन का सन्देश

चलो चलें उस पथ पर, जहाँ सत्य का प्रकाश हो, 

हर कदम पर प्रेरणा मिले, हर दिल में विश्वास हो।

जहाँ हवा का हर झोंका, प्रेम का संदेश दे, 

जहाँ मनुष्य के कर्म से, सारा जग नम्र हो वे।

चलो बनें वो किरण, जो अंधेरों को मिटा सके, 

हर हृदय में दीप जलाकर, नया सवेरा ला सके।

धरती को स्वर्ग बनाएँ, इंसानियत का गीत गाएँ, 

जहाँ ना हो कोई भेदभाव, बस प्रेम की राह चलाएँ।

चलो बनें वो बादल, जो धरा को ठंडक दे, 

हर उदास चेहरे को, हंसी का सच्चा संकेत दे।

जहाँ परिंदों की उड़ान में, आज़ादी का सुर गूंजे, 

जहाँ बच्चों की मुस्कान से, हर आँगन खुशबू पूजे।

चलो उठाएँ वो हथियार, जो ज्ञान का प्रकाश फैलाए, 

हर कोने में सत्य की ज्योत, विश्वास का दीप जलाए।

इंसानियत की राह पे चलकर, बनें दुनिया के मिसाल, 

जहाँ मिट जाए हर अधर्म, और धरम का हो जलाल।

यह जीवन का सन्देश है, इसे सब दिल से अपनाएँ, 

हर दिन को सुंदर बनाएँ, हर रिश्ते को गहराएँ।

Read More »