Friday, January 30, 2015

वक़्त - नया हिन्दी गाना गीत कविता

वक़्त

वक़्त - नया  हिन्दी गाना गीत कविता

वक़्त का गुलाम है ये आदमी
वक़्त का नवाब भी है ये आदमी
आदमी ही सत्य को पहचानता
आदमी ही धर्म को है मानता
जानता है राम को ये आदमी
वक़्त का गुलाम है ये आदमी
आदमी ही झूठ को तराशता
आदमी ही सत्य को नकारता
स्वीकारता है "काम" को ये आदमी
वक़्त का गुलाम है ये आदमी
आदमी ही आदमी को मारता
आदमी ही जिंदगी संवारता
वीरता का नाम भी है आदमी
वक़्त का गुलाम है ये आदमी
आदमी ही आइना समाज का
वो रक्षक भी है नारी की लाज का
यहाँ भी बदनाम है यह आदमी
वक़्त का गुलाम है ये आदमी
आदमी ही कायरता का रूप है
आदमी ही मौत का स्वरूप है
रूप है भगवान का ये आदमी
वक़्त का गुलाम है ये आदमी
वक़्त का नवाब भी है ये आदमी

रचयिता : आनन्द कवि आनन्द कॉपीराइट © 2015

वक़्त - नया  हिन्दी गाना गीत कविता
Read More »

Wednesday, January 28, 2015

बेवफाई - नया हिन्दी गाना गीत कविता

बेवफाई

बेवफाई - नया  हिन्दी गाना गीत कविता

होठों से लगाके पी लूं, तू वो जाम ही नहीं
सीने पे गुदा के जी लूं, तू वो नाम ही नहीं

बेवफाई का सबब, अब तक जान ना सका
चेहरे पे लगे मुखौटे को, पहचान ना सका
तूं छू ले हर बुलंदी को, हम बेनाम ही सही

होठों से लगाके पी लूं, तू वो जाम ही नहीं
सीने पे गुदा के जी लूं, तू वो नाम ही नहीं

मायूसी का आलम, हमें जीने नहीं देता
तन्हाई का आलम, हमें जीने नहीं देता
जिसकी करूँ इबादत, तूं वो राम ही नहीं

होठों से लगाके पी लूं, तू वो जाम ही नहीं
सीने पे गुदा के जी लूं, तू वो नाम ही नहीं

काली घनी रातों में, अकेला जगता ही रहा मैं
भुला के सब कुच्छ, खुद को ठगता ही रहा मैं
खुशियों से भरदे दामन, ऐसी कोई शाम ही नहीं

होठों से लगाके पी लूं, तू वो जाम ही नहीं
सीने पे गुदा के जी लूं, तू वो नाम ही नहीं

रचयिता : आनन्द कवि आनन्द कॉपीराइट © 2015

बेवफाई - नया  हिन्दी गाना गीत कविता
Read More »

तेरे प्यार में - नया हिन्दी गाना गीत कविता

तेरे प्यार में 

तेरे प्यार में - नया हिन्दी गाना गीत कविता

लड़का : तेरे प्यार में मैंने जग को भुलाया
जग को भुलाया जानम, जग को भुलाया, तेरे प्यार में
लड़की : मैंने भी प्यार में तेरा संग निभाया
तेरा संग निभाया साजन, तेरा संग निभाया, तेरे प्यार में

लड़की : साँसों की सरगम पिया तुझको पुकारे
लड़का : बंशी बनाके मुझे होंठों से लगाले
लड़की : वारी जाऊं तुझपे हाय कैसा नशा छाया, तेरे प्यार में

लड़का : तेरे प्यार में मैंने जग को भुलाया
जग को भुलाया जानम, जग को भुलाया, तेरे प्यार में
लड़की : मैंने भी प्यार में तेरा संग निभाया
तेरा संग निभाया साजन, तेरा संग निभाया, तेरे प्यार में

लड़का : पागल हुआ मन मेरा शराबी सा झूमता
लड़की : बेकाबू हुआ मन मेरा, प्यार तुम्हे चूमता
लड़का : घूमता जहान सारा, ये कैसा नशा छाया, तेरे प्यार में

लड़का : तेरे प्यार में मैंने जग को भुलाया
जग को भुलाया जानम, जग को भुलाया, तेरे प्यार में
लड़की : मैंने भी प्यार में तेरा संग निभाया
तेरा संग निभाया साजन, तेरा संग निभाया, तेरे प्यार में

रचयिता : आनन्द कवि आनन्द कॉपीराइट © 2015

तेरे प्यार में - नया हिन्दी गाना गीत कविता
Read More »