Wednesday, January 28, 2015

हमें तुम प्यार दे दो - नया हिन्दी गाना गीत कविता

हमें तुम प्यार दे दो

हमें तुम प्यार दे दो - नया हिन्दी गाना गीत कविता

हमने तुमसे कुछ ना चाहा, केवल माँगा प्यार
मेरी बातें ध्यान से सुनले, ऐ मेरे दिलदार
हमें तुम प्यार दे दो, हमें तुम प्यार दे दो

धन दौलत और प्यार मोहब्बत एक दूजे के दुश्मन
मैं एक पागल प्रेम दीवानी तन-मन तुझपे अर्पण
अर्पण तुझपे जाँ ये मेरी, एक नहीं सौ बार
हमें तुम प्यार दे दो, हमें तुम प्यार दे दो

मैं तेरी हूँ, तूं मेरा है, सारा जग पराया
महक उठी है प्यार की बगिया, जबसे तुने प्यार जताया
आया-आया प्यार का मौसम, कर आँखें दो चार
हमें तुम प्यार दे दो, हमें तुम प्यार दे दो

हमने तुमसे कुछ ना चाहा, केवल माँगा प्यार
मेरी बातें ध्यान से सुनले, ऐ मेरे दिलदार
हमें तुम प्यार दे दो, हमें तुम प्यार दे दो

रचयिता : आनन्द कवि आनन्द कॉपीराइट © 2015

हमें तुम प्यार दे दो - नया हिन्दी गाना गीत कविता




Read More »

ऐ सनम तेरे लिए - नया हिन्दी गाना गीत कविता

ऐ सनम तेरे लिए

ऐ सनम तेरे लिए - नया हिन्दी गाना गीत कविता

मेरा दिल तो दीवाना हो गया, ऐ सनम तेरे लिए
मेरा दिल जाने कैसे खो गया, ऐ सनम तेरे लिए

मैंने खाना परोसा, ऐ सनम तेरे लिए, मैंने खाना परोसा, ऐ सनम तेरे लिए
हाय खाते खाते जानेमन, जाने क्या रंग मुझपे छा गया, ऐ सनम तेरे लिए
मेरा दिल तो दीवाना हो गया, ऐ सनम तेरे लिए
मेरा दिल जाने कैसे खो गया, ऐ सनम तेरे लिए

मैंने बीड़ा लगाया, ऐ सनम तेरे लिए, मैंने बीड़ा लगाया ऐ सनम तेरे लिए
हाय खाते खाते जानेमन, जाने क्या नशा मुझपे छा गया, ऐ सनम तेरे लिए
मेरा दिल तो दीवाना हो गया, ऐ सनम तेरे लिए
मेरा दिल जाने कैसे खो गया, ऐ सनम तेरे लिए

मैंने सेज़ बिछाई, ऐ सनम तेरे लिए, मैंने सेज़ बिछाई, ऐ सनम तेरे लिए
हाय सोते सोते जानेमन, जाने क्या रंग मुझपे छा गया, ऐ सनम तेरे लिए

मेरा दिल तो दीवाना हो गया, ऐ सनम तेरे लिए
मेरा दिल जाने कैसे खो गया, ऐ सनम तेरे लिए
मैंने काया सजाई, ऐ सनम तेरे लिए, मैंने काया सजाई, ऐ सनम तेरे लिए
हाय छूते छूते जानेमन, जाने क्या नशा मुझपे छा गया, ऐ सनम तेरे लिए

मेरा दिल तो दीवाना हो गया, ऐ सनम तेरे लिए
मेरा दिल जाने कैसे खो गया, ऐ सनम तेरे लिए

रचयिता : आनन्द कवि आनन्द कॉपीराइट © 2015
ऐ सनम तेरे लिए - नया हिन्दी गाना गीत कविता



Read More »

पायलिया - नया हिन्दी गाना गीत कविता

पायलिया

पायलिया - नया हिन्दी गाना गीत कविता

लड़की : तेरी दो पैसे की पायलिया पिया रुन-झुन रुन-झुन करती है
हो ना जाए जग में ज़ाहिर, मेरी मोहब्बत डरती है
लड़का : छोटा सा दिल तेरा साँवरी धक-धक धक-धक करता है
तुं जाने या मैं जानुं, ये बिना बात ही डरता है

लड़की : जब मैं गुजरूँ गली मोहल्ला तेरी पायल बैरन हो जाय
छम छम छन छन छमम छनन छन डायन बजती जाय
कभी सह्लाय, कभी बहलाय, कभी चुभ चुभ जाय
क्यों मुझको सताय हाय मोहे समझ ना आय

लड़की : तेरी दो पैसे की पायलिया पिया रुन-झुन रुन-झुन करती है
हो ना जाए जग में ज़ाहिर, मेरी मोहब्बत डरती है
लड़का : छोटा सा दिल तेरा साँवरी धक-धक धक-धक करता है
तुं जाने या मैं जानुं, ये बिना बात ही डरता है

लड़का : तुम भी प्यार भरी निगाहों से यूँ निहारा ना करो
सज धजके बन ठनके जुल्फों को संवारा ना करो
नीची नज़रें करके नशे मन पे बिजली गिराया ना करो
ऱोज ऱोज सपनों में आके यूँ इतराया ना करो

लड़की : तेरी दो पैसे की पायलिया पिया रुन-झुन रुन-झुन करती है
हो ना जाए जग में ज़ाहिर, मेरी मोहब्बत डरती है
लड़का : छोटा सा दिल तेरा साँवरी धक-धक धक-धक करता है
तुं जाने या मैं जानुं, ये बिना बात ही डरता है

रचयिता : आनन्द कवि आनन्द कॉपीराइट © 2015

Read More »