नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयन्ती 23 जनवरी
23 तारीख इंडिया गेट पर जाकर शीश झुकाउंगा।
नेताजी की प्रतिमा पर फूलों का हार सजाऊंगा ।।
सुभाष बोस की प्रतिमा हुई स्थापित इंडिया गेट पर।
पराक्रम दिवस के अवसर पर अनावरण इंडिया गेट पर।।
शहीदो की कुर्बानी बगैर भला कौन आज़ादी देता जी।
अदम्य साहस और पराक्रम से अतिरेक थे नेता जी।।
बुद्धि बल, ओजस्वी चेहरा, भला कौन भुला सकता है।
एक हुँकार से अंग्रेजो को जो मौत की नीँद सुला सकता है।।
खून के बदले आज़ादी, ये नारा स्वयं ही अद्भुत था।
हिन्द के बाँकुरों के सम्मुख, अंग्रेजी शासन विचलित था।।
ऐसे वीर पराक्रमी को मैं श्रद्धा सुमन चढाता हूँ।
करके याद शहीदों को गौरव से सलूट लगाता हूँ।।
रचयिता : आनन्द कवि आनन्द कॉपीराइट © 2022
स्वरचित, मौलिक, अप्रकाशित रचना
आनन्द कुमार आशोधिया (आनन्द कवि आनन्द)
रिटायर्ड वारण्ट अफसर, वायुसेना
शाहपुर तुर्क, सोनीपत, हरियाणा
पिन 131001
मोबाइल नंबर : 9963493474
No comments:
Post a Comment