मैं शोर मचाउंगी
लड़की : सुन बलिए, ओए छलिये, मैं जान गई तेरा झूठ,
चल छड़ बहका ना, तेरे नाल नहियो आना, मत कर जोरम जोर
लड़का : नहीं ते
लड़की : ते शोर मचाउंगी, मैं शोर मचाउंगी
लड़की : मैं जानूँ तेरे फ़साने, झूठे तेरे तराने, तूं मुझपे ना डोरे डाल
ये अदा तेरी मैं जानूँ, चाल तेरी पहचानूं , जा फँसा किसी को और
लड़का : क्या कहा
लड़की : पुलिस बुलाऊँगी, मैं शोर मचाउंगी
लड़की : मैं न मानू तेरी बात, तेरी घोड़ी और बारात, ये है तेरा प्रेमजाल
पर मैं नहि फँसनी, तेरी ओर नहीं तकनी, दिल ले गया मेरा चोर
लड़का : मैं हूँ ना
लड़की : तुझे तो जेल कराऊँगी, मैं शोर मचाउंगी
लड़की : तूं झूठा तेरे वादे झूठे, झूठे तेरे सपने, तूं छलिया बेईमान
झूठे तेरे कसमें वादे, झूठे तेरे इरादे, मैं कटी पतंग तूं डोर
लड़का : चक दूँ?
लड़की : मैं तुझे छकाऊंगी, मैं शोर मचाउंगी
लड़की : तूं सच्ची साँच बतादे, जो दिल में तेरे जतादे, मत कर मुझे हैरान
क्यूँ करता हेराफेरी, मैं होना चाहूँ तेरी, नहीं और कोई मेरा ठोर
लड़का : मैं आऊँ
लड़की : हाथ ना आउंगी, मैं शोर मचाउंगी
रचयिता : आनन्द कवि आनन्द कॉपीराइट © 2015-16
No comments:
Post a Comment